सूचना-मतदाता सत्यापन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम
जनपद स्तर पर मतदाता सत्यापन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा- डॉ.वी षणमुगम
नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 18 नवंबर 2019
जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने बताया कि जनपद स्तर पर इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्रोग्राम (ईवीपी) को सफल बनाने के लिए आगामी 30 नवंबर से जनपद स्तर पर मतदाता सत्यापन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। डीएम ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारयों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है।
मतदाता सत्यापन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम को तिथि वार निर्धारित किया गया है जिसमें 30 नवम्बर को ईवीपी एवं पुनरीक्षण, 16 दिसम्बर को इलेक्टोरल रोल के एकीकृत मसौदे का प्रकाशन, 16 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक क्लेम एवं आपत्तियां प्राप्त करना, 27 जनवरी 2020 को क्लेम एवं आपत्तियों का निस्तारण, 02 फ़रवरी 2020 को प्रिपरेशन ऑफ सप्लीमेन्ट तथा 07 फरवरी 2020 को इलेक्टोरल रोल का अंतिम प्रकाशन निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकरी ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान बीएलओ द्वारा प्राप्त फार्म को नियमानुसार निस्तारण के पश्चात 18 नवंबर 2019 तक प्रत्येक दशा में डाटा एंट्री हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।