गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने माता पिता संग की दिल्ली से बैंगलुरु की यात्रा, कहा आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ
जीएनएस ब्यूरो
नई दिल्ली। ओलिंपिक इतिहास में पहली बार जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने माता-पिता को पहली बार हवाई यात्रा कराई। उन्होंने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली से बेंगलुरु की यात्रा की।
बता दें कि बेंगलुरु में नीरज का सम्मान किया जाना है, जिसके लिये उन्हें फ्लाइट से वहां पहुंचना था। नीरज चोपड़ा अपना सपना पूरा करने के लिए मां सरोज देवी और पिता सतीश चोपड़ा को भी साथ ले गए कर गए हैं।
नीरज ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है। जिसमें वह अपने माता-पिता के साथ फ्लाइट के अंदर बैठे हुए हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ एक भावुक मेसेज भी लिखा था कि “आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।”
नीरज ने मेडल जीतने के बाद कहा था कि वह अपने परिवार के साथ कुछ दिन बिताएंगे। उसके बाद वह कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटेंगे। कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप अगले साल होना है।