बंगाल उपचुनाव: भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी ने लहराया जीत का परचम: टिबरेवाल को 58835 मतों से हराया, शमशेरगंज, जंगीपुर सीट भी तृणमूल की झोली में
जीएनएस ब्यूरो
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 58,835 मतों से हराया है। हालांकि, टिबरेवाल ने खुद को इस खेल का ‘मैन ऑफ दि मैच’ बताया है।
जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा, “यह उस साजिश के खिलाफ एक जीत है जो मुझे नंदीग्राम से हराने के लिए रची गई थी। मुझे इतना बड़ा जनादेश देने के लिए मैं भवानीपुर के लोगों को धन्यवाद देती हूं.”
इस चुनाव में जीत हासिल करने के साथ ही ममता बनर्जी ने अपनी कुर्सी पर मंडरा रहे संकट को दूर कर दिया है। बता दें कि बनर्जी इससे पहले यहां से दो बार पहले भी चुनाव जीत चुकी हैं, लेकिन अंतर के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है।
बता दें कि इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया था। लेकिन, भाजपा के सुवेंदु अधिकारी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। भारी बहुमत मिलने के बाद बनर्जी मुख्यमंत्री तो बन गई थीं लेकिन इस पद पर बने रहने के लिए उन्हें पांच नवंबर तक विधानसभा पहुंचना जरूरी था। अब यह संकट भी दूर हो गया है।
उधर मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट पर भी तृणमूल कांग्रेस ने 26,379 मतों से जीत हासिल की है, जबकि जंगीपुर सीट भी पार्टी ने 92,480 मतों से जीती है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की तीन सीटों भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरगंज में 30 सितंबर को चुनाव हुए थे। तीनों सीटों पर भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
ममता की जीत के बाद टीएमसी नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इस मामले में पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे झारखंड के धनबाद में भी टीएमसी कार्यकर्ता जश्न मनाने में पीछे नहीं हैं। जैसे ही ममता की जीत की सूचना मिली टीएमसी समर्थक रणधीर वर्मा चाैक पर पहुंचे। रंग-गुलाल उड़ाए। और मिठाइयां बांटी।