विद्युत हड़ताल की सतत निगरानी हेतु जिला प्रशासन ने जारी किए टोल फ्री/व्हाट्सएप नम्बर
नई टिहरी । सचिव ऊर्जा, उत्तराखण्ड शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखंड विद्युत अधिकारी / कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में दिनांक 06 अक्टूबर 2021 (बुधवार) को प्रातः 08:00 बजे से हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया गया है, जिससे राज्य के सभी क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बाधित होने की आशंका है।
शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनपद में विद्युत हड़ताल की सतत निगरानी हेतु जिला आपदा कन्ट्रोल रूम, टिहरी गढ़वाल 24×7 की तर्ज पर क्रियाशील रखने के निर्देश दिए है। जिसके दूरभाष /मोबाइल नम्बर- 01376-234793 (टोलफ्री 1077 ) / 233433, 9456533332, 8126268098, 7465809009, 7983340807 (whatsapp ) हैं। जिलाधिकारी ने उपरोक्त कार्य हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट, टिहरी गढ़वाल को प्रभारी अधिकारी, कन्ट्रोल रूम नामित किया है।
जनपद में संचार व्यवस्था बाधित न हो एवं सुचारू रूप से चलती रहे। इस कार्य हेतु उन्होंने जनपद में क्रियाशील BSNL, Airtel, Idea, Vodafone Jio के समस्त टावरों में डीजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस कार्य हेतु बलवन्त सिंह नेगी, सहायक महाप्रबंधक दूरसंचार टिहरी गढ़वाल नोडल अधिकारी नामित करते हुए दूरसंचार से संबंधित समस्त सेवा प्रदाता कंपनियों से संपर्क स्थापित कर उक्त कार्य सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाईयों एवं समस्त कोल्ड इकाइयों में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था के रूप में जनरेटर के लिये पर्याप्त मात्रा में डीजल की व्यवस्था दिनांक 05 अक्टूबर 2021 की साय तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जनपद क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। विद्युत अधिकारियों / कर्मचारियों की हड़ताल की आशंका के दृष्टिगत राज्य में विद्युत व्यवस्था बाधित होने से जनजीवन प्रभावित होने के फलस्वरूप कानून एवं व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हो सकती है।
इस परिस्थिति में जनपद में विद्युत की निर्बाध वैकल्पिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न स्तरों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के सुचारू क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु कानून व्यवस्था बनाये रखने विद्युत स्टेशनों / सब स्टेशनों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं उक्त कार्य में विद्युत सब स्टेशनों सहित विभिन्न कार्यालयों / फील्ड आदि में तैनात कार्मिकों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रभावी सुरक्षा प्रबंध किये जाने के भी निर्देश दिए है।