जिलाधिकारी ने की स्वरोजगार योजना की समीक्षा
नई टिहरी । वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभगार में सम्पन्न हुई।
योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में वाहन मद में निर्धारित लक्ष्य 10 के सापेक्ष 08 जबकि गैर वाहन मद में निर्धारित लक्ष्य 06 के अपेक्ष 05 आवेदन प्राप्त हुए है। वाहन मद में कुल 04 आवेदन स्वीकृत किये गए जबकि गैर वाहन मद के अंतर्गत उपस्थित 04 आवेदकों को होटल के साथ-साथ पार्किंग का नजरी नक्शा उपलब्ध कराने को कहा गया है।
जबकि प्रथम चरण में चयनित वाहन और गैर वाहन मद के 7-7 आवेदन बैंक स्तर पर अभी भी लंबित हैं। अब तक वाहन मद में 252 जबकि गैर वाहन मद में 521 आवेदकों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।
दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के प्रथम चरण के चयनित आवेदकों के 16 आवेदन बैंक स्तर पर हैं लंबित
इस योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में निर्धारित लक्ष्य 20 के सापेक्ष 09 आवेदन प्राप्त हुए है। आवेदन कर्ताओं में से केवल 06 आवेदकों के आवेदनों को इस प्रतिबंध के साथ स्वीकृत किया गया कि वे अपनी यूनिट/होम स्टे में पार्किंग का स्पष्ट उल्लेख नजरी नक्शे के माध्यम से करेंगे। इस योजना के प्रथम चरण के चयनित आवेदकों के 16 आवेदन बैंक स्तर पर लंबित है।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी इन के ओझा, लीड बैंक अधिकारी के० मारवाह, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, सहायक पर्यटन अधिकारी विजय राणा के अलावा विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।