जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से विकास योजनाओं की दी जानकारी
प्रतापनगर/ नई टिहरी। भारत की आजादी की 75वी वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर विकासखंड प्रताप नगर के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का जनसंवाद कार्यक्रम विकासखंड प्रताप नगर के सभागार कक्ष में क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी सोना सजवाण तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के अध्यक्ष /अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक प्रताप नगर विजय सिंह पंवार ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाएं क्षेत्र के विकास हेतु चलायी जा रही हैं। इसलिए अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बिठा कर जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करना चाहिए ताकि विकास निरंतर गतिमान रह सके। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों पर लोगों की काफी अपेक्षा होती है। इस कारण जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोना सजवाण ने कहा कि महिला को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया उन्हें उसका पूर्ण लाभ लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों को बैठकों में स्वयं प्रतिभाग करना चाहिए तभी वह क्षेत्र के समस्याओं का समाधान कर पाएंगी।
संवाद कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि आप अपने अपने क्षेत्र के विकास के लिए मनरेगा के माध्यम विभिन्न कार्यों को करवा सकते हैं जिससे क्षेत्र का विकास होगा।
इस अवसर पर विधायक प्रताप नगर व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा त्रिलोक सिंह रावत व उनके दोनो बेटो ऋषभ व पारस को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बता दें कि श्री रावत व उनके दोनों बेटों द्वारा कुछ समय पूर्व कोटी कालोनी से टिहरी झील में 13 किमी की तैराकी चार घण्टे में पूरी की।
जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों की कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट की गयी जिस पर कार्यक्रम के संचालन कर रहे डीएसटीओ द्वारा शिकायतों के निवारण का आश्वासन दिया गया।
जन संवाद कार्यक्रम के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी राजपाल व बेताल सिंह द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न कानूनी जानकारी देने के साथ ही विधिक सम्बन्धी पम्पलेट का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीन भी लगायी गयी ।
इस मौके पर कृषि, पशुपालन, श्रम, समाज कल्याण, पंचायती राज, ग्राम्य विकास व बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर अपनी अपनी विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, कर्मियों व आम जन को निशुल्क मास्क, सेनेटाइजर वितरित किये गये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएस रावत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संजय खण्डूरी, कृषि अधिकारी परमार, बीडीओ प्रतापनगर दिनेश चन्द्र चमोला सहित त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि व आम जन उपस्थित थे।