निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को समाज आज भी मान्यता देता है- सुबोध उनियाल
चम्बा । बुधवार 17 नवंबर को उत्तराखंड जन मंच एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के द्वारा जिलेभर के पत्रकारों, सरोले और ढोल वादकों का सम्मान समारोह “मंडाण” का आयोजन संस्कृत महाविद्यालय चंबा में किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों ब्लॉक प्रमुख प्रताप नगर प्रदीप रमोला, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, ब्लाक प्रमुख नरेंद्र नगर राजेन्द्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष चम्बा सुमना रमोला, गजा नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में जिलेभर के पत्रकारों के अलावा, ढोल वादकों, मसक बीन वादकों, सरोले आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ढोल वादकों, मसक बीन वादकों ने अपनी अपनी विधाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं सूबे के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पत्रकार दो प्रकार के होते हैं एक परजीवी और दूसरा श्रमजीवी। परजीवी वे हैं जो बड़े बड़े मीडिया प्रतिष्ठानों में नौकरी करते हैं और दूसरे जो खुद कड़ी मेहनत करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार को चौथे स्तम्भ के रूप में जाना जाता है। क्योंकि वह जनता और शासन प्रशासन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए पत्रकार को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्रों की खबरें कैसे सरकार और आम जनता तक पहुंचे इसमें सबसे बड़ी भूमिका श्रमजीवी पत्रकारों की होती है। कहा कि उन्हें पत्रकारों के कई सम्मेलनों में भाग लेने का मौका मिला है इसलिए वह उनकी समस्याओं से वाकिफ हैं। कहा कि अगर पत्रकार की लेखनी में दम है तो इस बात की गारंटी है कि उसे समाज में रिकग्निशन मिलता ही मिलता है।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा ने पत्रकारों की तमाम समस्याओं से मुख्य अतिथि व कृषि मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर भी पत्रकारों को मान्यता मिलनी चाहिए ताकि जब वह किसी अधिकारी के पास जाता है तो उसे सम्मान मिले।
यूनियन प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय आने वाले पत्रकारों के लिए 2-4 कमरों का गेस्ट हाउस मुख्यालय पर मुहैया कराने की बात रखी जिस पर कृषि मंत्री ने सीएम से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि को पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं, पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने, टीजीएमओ, जीएमओ की बसों में किराया माफ करने आदि से अवगत कराया। जिस पर मंत्री जी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने और कोविड में महत्वपूर्ण योगदान देने पर पत्रकार गंगादत्त थपलियाल, गोविन्द बिष्ट, गोविन्द पुंडीर, देवेंद्र दुमोगा, अनुराग उनियाल, ज्योति डोभाल, बलवंत नेगी, सुभाष राणा, सौरभ सिंह, अरविन्द नौटियाल, धनपाल गुनसोला, संदीप बेलवाल, विजय दास, विजय गुसाईं, मुकेश रतूड़ी, प्रमोद चमोली, केदार सिंह चौहान समेत कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में मनमोहन लखेड़ा अध्यक्ष श्रम जीवी पत्रकार यूनियन, विश्वजीत नेगी प्रदेश महामंत्री, दिनेश उनियाल संयोजक उत्तराखंड जनमंच, रघुभाई जड़धारी संपादक हेंवलवाणी, शशिभूषण भट्ट संपादक सुरकंडा समाचार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद चंबा की अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला ने किया। कार्यक्रम का संचालन साहब सिंह सजवाण एवम रघुभाई जड़धारी ने किया।
इस मौके पर प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, विजेन्द्र सिंह धनौला, व्यापार सभा अध्यक्ष चम्बा दर्मियान सिंह सजवाण, डॉ0 दिवाकर पैन्यूली, विजय तड़ियाल, मंडी समिति नरेंद्र नगर अध्यक्ष वीर सिंह रावत, नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती, जाखणीधार की प्रमुख सुनीता देवी, नरेन्द्र नगर के ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, चंबा के पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, कुंवर सिंह चौहान, डॉ प्रमोद उनियाल, नरेंद्र रमोला आदि मौजूद रहे।