लेदड़ी गांव की सड़क का उक्रांद ने किया लोकार्पण 

लेदड़ी गांव की सड़क का उक्रांद ने किया लोकार्पण 
Please click to share News

देहरादून। डोईवाला के लेदड़ी गांव में उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जमकर खुशी मनाई।

  यह सड़क ग्रामीणों की पुश्तैनी सड़क थी, जिसे बाहर से आए लोगों ने अपने फार्म हाउस बनाकर रोक दिया था।

 ग्रामीणों ने उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल से संपर्क किया और फिर यूकेडी पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर संघर्ष किया।

 कई बार जिला अधिकारी से लेकर तहसीलदार और अन्य अधिकारियों मुलाकात की ।

 यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने स्थानीय ग्राम प्रधान प्रदीप सिंधवाल को सड़क के लिए विभिन्न योजनाओं से धन का प्रबंध कराने के लिए बधाई दी और साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल पुंडीर को भी विशेष योगदान के लिए  साधुवाद दिया।

 इस रास्ते की समस्या सबसे पहले सोशल मीडिया में उठाने के लिए यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने स्थानीय समाज सेवक तथा अध्यापक जगदीश ग्रामीण और महिपाल सिंह कृषाली का भी अभिनंदन किया।

 इस रास्ते के लिए स्थानीय ग्रामीण कुंवर सिंह और उनके परिवार ने संघर्ष को जारी रखा तथा हार नहीं मानी।

 यूकेडी नेता ने कहा कि यदि ग्रामीण अपने अधिकारों के लिए प्रयासरत रहे तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है।

 इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुसाईं,  युवा मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष सीमा रावत मंडल, अध्यक्ष अशोक तिवारी, नगर महामंत्री सुमित सिंधवाल आदि शामिल थे।

 ग्रामीणों ने इस अवसर पर मिठाई बांटकर तथा एक दूसरे को माल्यार्पण करके खुशी मनाई। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories