समाज हित में काम करने वाले महिला समूहों ,महिला/युवक मंगल दलों को किया जाएगा सम्मानित

समाज हित में काम करने वाले महिला समूहों ,महिला/युवक मंगल दलों को किया जाएगा सम्मानित
Please click to share News

गजा से डी.पी.उनियाल। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल आगामी 17 दिसंबर को पोखरी क्वीली में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति ” पंजीकृत” के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे । 

बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति पंजीकृत अपनी स्थापना के 3 साल पूर्ण होने पर स्वागत समारोह आयोजित कर समाज हित और देश हित में स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण में सहयोग करने वाले महिला समूहों , महिला मंगल दलों , युवक मंगल दलों को सम्मानित करेगा । 

स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता नृसिंह पीठाधीश्वर अनंत विभूषित संत रसिक जी महाराज करेंगे ।  

कार्यक्रम के आयोजक व सेवा समिति के अध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से सुंदरकांड के पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा तथा उसके बाद 10 बजे से पोखरी बाजार में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा । समारोह में क्वीली व पालकोट पट्टियों के सभी जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है । वर्तमान जिला पंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्यों , ग्राम सभा प्रधानों सहित सभी सामाजिक व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है । इसमें सभी विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण पत्र दिया गया है । 

बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के अध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने कहा कि समाज सेवा में लगे प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया है । बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति अब विगत 3 सालों में स्वच्छता अभियान व बृक्षारोपण जैसे समाज हित के अनेक काम कर रहा है । टी एच डी सी कोटेश्वर परियोजना के अपर महाप्रबंधक सेवा को भी आमंत्रित किया गया है ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories