Ad Image

टिहरी गढ़वाल के 11 बॉल वैज्ञाानिक करेंगे 29वीं राज्य स्तरीय बॉल विज्ञान कॉग्रेस में प्रतिभाग

Please click to share News

नई टिहरी। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद एवं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के सॅयुक्त तत्वावधान में जिला आयोजन समिति राष्ट्रीय बॉल विज्ञान कॉग्रेस जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा ऑन लाइन माध्यम से जनपद स्तरीय 29 वीं बॉल विज्ञान कॉग्रेस 2021 का आयोजन किया गया। 
ऑन लाइन माध्यम से चले प्रस्तुतीकरण में जनपद के समस्त विकास खण्डों से चयनित 30 बॉल वैज्ञानिक समूहों के 60 बॉल वैज्ञानिकों ने इस वर्ष हेतु निर्धारित मुख्य विषय सतत जीवन के लिए विज्ञान के तहत उपविषयों  सतत जीवन हेतु पारितंत्र, सतत जीवन हेतु उपयुक्त प्रौद्योगिकी, सतत जीवन हेतु अभिकल्पना विकास मॉडलिंग एवं योजना, सतत जीवन हेतु सामाजिक नवाचार एवं सतत जीवन हेतु पारम्परिक ज्ञान प्रणाली के अन्तर्गत विभिन्न शीर्षकों पर अपनी शोध परियोजनाएं प्रस्तुत की। 
परियोजनाओं के मूल्यांकन का कार्य डॉ वी0 एम0 गैरोला, श्री राजेश चमोली तथा डा0 बी0 के0 बहुगुणा द्वारा किया गया। जिनके द्वारा कु0 वर्तिका नौटियाल राजकीय बालिका इण्टर कालेज थत्यूड़, गौरव सुयाल राजकीय इण्टर कालेज नागदेव पथल्ड, कु0 रिया राजकीय इण्टर कालेज नागराजाधार चिलेड़ी, किशन सिंह विष्ट राजकीय इण्टर कालेज मंजाकोट चौरास़, कु0 अंशिका राजकीय इण्टर कालेज खरसाड़ा पालकोट, सुभाष डबोला राजकीय इण्टर कालेज पौड़ीखाल, कु0 स्वाति राजकीय बालिका इण्टर कालेज थत्यूड़, अमन राजकीय इण्टर कालेज नागराजाधार चिलेड़ी, कु0 शिवानी राजकीय बालिका इण्टर कालेज थत्यूड़, सचिन पंवार सुभाष इण्टर कॉलेज थौलधार तथा कु0 नीमा लसियाल राजकीय इण्टर कालेज जाखणीधार का चयन राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बॉल विज्ञान कॉग्रेस 2021 के लिए किया गया है। 
जिला समन्वयक मनोज किशोर बहुगुणा ने चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय आयोजन 25 जनवरी 2022 को  राज्य स्तरीय आयोजक संस्था उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा। उन्होने बताया कि सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रस्तुतीकरण हेतु लिंक प्रेषित कर दिया जायेगा। सभी प्रतिभागी निर्धारित समयानुसार प्रस्तुतीकरण हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही कर लें। 
कार्यक्रम में श्री कुशाल सिंह बगियाल, श्री तेजेन्द्र जयाड़ा, डॉ0 अशोक बडोनी, डॉ0 विनीता फोनिया, श्रीमती मीना डोभाल, श्रीमती प्रीति थपलियाल, श्री सुनील पुरोहित, श्रीमती कुसुम पंवार, डॉ0 एस0एस0 विष्ट, श्रीमती रश्मि परमार आदि मार्गदर्शक शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories