Ad Image

पौड़ी जिले में 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 13 नामांकन पत्र बिके

पौड़ी जिले में 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 13 नामांकन पत्र बिके
Please click to share News

पौड़ी। जनपद में आज तीसरे दिन 25 जनवरी को 10  प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। साथ ही समस्त विधानसभाओं के लिए 13  नामांकन पत्र  बिके। जिसमें पौड़ी विधानसभा के लिए 01, श्रीनगर विधानसभा 03, लैंसडाउन विधानसभा 02, कोटद्वार 02, यमकेश्वर 02 तथा चौबट्टाखाल के लिए 03 नामांकन पत्र बीके। 

श्रीनगर विधानसभा के लिए भाजपा पार्टी से डॉ. धन सिंह रावत, आम आदमी पार्टी से गजेंद्र चौहान, चौबट्टाखाल विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल वीरेंद्र सिंह रावत, समाजवादी पार्टी से जयप्रकाश, लैंसडाउन विधानसभा भाजपा से महंत दिलीप रावत, कोटद्वार विधानसभा  कांग्रेस पार्टी से सुरेंद्र सिंह नेगी, यमकेश्वर विधानसभा भाजपा से रेनू बिष्ट, उत्तराखंड क्रांति दल से शांति प्रसाद भट्ट तथा पौड़ी विधानसभा भाजपा पार्टी से राजकुमार पोरी व अखंड भारत विकास पार्टी से हरि कुमार शाह द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।  

इधर सुविधा पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन नामांकन शून्य तथा  01 पार्टी द्वारा चुनाव कार्यालय खोले जाने तथा 02 गाड़ियों की परमिशन ली गई है। अभी तक कुल 35 परमिशन संबंधित प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से ली गई है। 

वहीं जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों  को  सोशल मीडिया तथा टीवी पर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते रहे। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करें।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories