महान शख्सियत रामेश्वर प्रसाद बडोनी सुपुर्दे खाक

महान शख्सियत रामेश्वर प्रसाद बडोनी सुपुर्दे खाक
Please click to share News

देवप्रयाग। सामाजिक सरोकारों से जुड़े कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद बडोनी जी का कल सांय पुजार गांव चन्द्रबदनी (ससुराल) में निधन हो गया। उनका आज देवप्रयाग में भागीरथी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र विवेक बडोनी ने अंतिम संस्कार किया।

बता दें कि उत्तराखंड आंदोलन में उनकी भूमिका रही । पिथौरागढ के नारायण आश्रम से पैदल यात्रा कर उन्होने एक पहचान दी थी । लेकिन पेंशन लेने चिन्हित होने से मना किया। कई बार गांव के प्रधान भी चुने गए ।गाँधीवादी बडोनी सुरकुंडा टाइम्स के संपादक भी रहे ।आज देवप्रयाग के भागीरथी के तट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ।

इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक बडोनी, रिटायर्ड सूबेदार मेजर मकान सिंह चौहान, डाक्टर नरेंद्र रतूडी, इंजीनियर जी डी रतूडी, डाक्टर पृभाकर जोशी ,पत्रकार इंद्र भूषण बडोनी , डाक्टर जे,पी उनियाल, सहित कई ग्राम प्रधान, जिलाध्यक्ष कांग्रेस टिहरी देवप्रयाग और अनेक गणमान्य लोग शामिल थे ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories