Ad Image

श्रीदेव सुमन वि0वि0 को मिला नियमित कुलसचिव: खेमराज भट्ट ने किया कार्यभार ग्रहण

श्रीदेव सुमन वि0वि0 को मिला नियमित कुलसचिव: खेमराज भट्ट ने किया कार्यभार ग्रहण
Please click to share News

नई टिहरी।शासन द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप दिनांक 11 मार्च, 2022 के क्रम में श्री खेमराज भट्ट, उपकुलसचिव को पदोन्नत कर कुलसचिव के पद पर श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में नियमित कुलसचिव नियुक्त किया गया है। श्री खेमराज भट्ट द्वारा आज विधिवत रूप से विश्वविद्यालय में मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।

शासन द्वारा दिनांक 23 सितम्बर, 2021 को प्रो0 मोहन सिंह पंवार, हे0न0ब0 (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय श्रीनगर को प्रतिनियुक्ति पर कुलसचिव के पद पर विश्वविद्यालय में नियुक्त किया गया था, जिसके क्रम में उनके द्वारा 01 अक्टूबर, 2021 को कार्यभार ग्रहण किया गया था। शासन द्वारा उनकी कुलसचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर की गयी नियुक्ति को आज तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है और उन्हे उनके मूल विभाग में वापस जाने के निर्दश दिये गये हैं।
कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पिछले लगभग 10 वर्षो में केवल 2 साल तक ही विश्वविद्यालय में नियमित कुलसचिव रहें हैं और 08 सालों तक विभिन्न व्यक्तियों को समय समय पर शासन द्वारा मात्र एक एक वर्ष के लिये तैनात किया गया था। एक-एक साल की प्रतिनियुक्ति पर आने वाले कुलसचिवों की कार्यशैलियों से विश्वविद्यालय की प्रगति जो होनी चाहिए थी, नही हो पाई। यही कारण है कि आज भी विश्वविद्यालय में लम्बित कार्यो की भरमार है। इसी को संज्ञान में लेते हुये कुलपति डा0 ध्यानी ने विश्वविद्यालय हित में शासन और राजभवन से बार-बार विचार विमर्ष किया और नियमित कुलसचिव की नियुक्ति हेतु गम्भीरता से प्रयास किये।
डा0 ध्यानी ने यह भी अवगत कराया कि अब विश्वविद्यालय के अधिनियम और उसमें हुये संषोधन के अनुसार विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर एक एक वर्ष के लिये कोई भी व्यक्ति अब जुगाड़ नही लगा सकता और ना ही भविष्य में कुलसचिव पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति पा सकेगा।
श्री खेमराज भट्ट ने कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय की प्रगति में योगदान सुनिश्चित करने के लिये अपनी प्रतिबद्वता जतायी। विश्वविद्यालय में लम्बित प्रकरणों का शीघ्रतीषीघ्र निस्तारण करना, प्रणाली को पूर्ण रूपेण पारदर्शी बनाना और विश्वविद्यालय की प्रशासनिक छवि को चुस्त दुरस्त करना उनकी प्राथमिकतायें हैं।

इससे पूर्व श्री खेमराज भट्ट कुमाँउ विश्वविद्यालय और उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलसचिव, उपकुलसचिव एवं सहायक कुलसचिव के रूप में रहकर अपना अमूल्य योगदान दे चुके हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्री खेमराज भट्ट को कुलसचिव पद पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु हार्दिक बधाईयां दी गयी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories