Ad Image

परीक्षा संबंधी तनाव दूर करने हेतु कार्यक्रम आयोजित

परीक्षा संबंधी तनाव दूर करने हेतु कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

पौड़ीखाल, टिहरी गढ़वाल। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी खाल में कक्षा 10 एव कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के निर्देशानुसार परिषदीय परीक्षा सम्बन्धी तनाव को दूर करने हेतु ” परीक्षा एक उत्सव”कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कोविड महामारी के फलस्वरूप छात्र छात्राओं का अध्ययन कार्य प्रभावित हुआ है जिस कारण से बच्चो में परीक्षा के संदर्भ में तनाव व चिंता की स्तिथि बनी हुई है।विद्यार्थी परीक्षा के समय तनावमुक्त रहें यह हम सभी का उद्देश्य है।परीक्षा अवधि को हर्षोल्लास के साथ साथ एक उत्सव के रूप में मनाए जाने की आवश्यकता है।

” परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम” के अंतर्गत विद्यार्थियों में परीक्षा के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न करने हेतु विद्यालय में ध्यान क्रियाएं,मांसपेशी विश्राम तकनीक,स्लोगन लेखन,पोस्टर निर्माण,चर्चा परिचर्चा आदि गतिविधियां सम्पन्न कराई गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत,डॉ हिमांशु जगूड़ी,सुनील पुरोहित,जबर सिंह भंडारी डॉ अजय जोशी चतर सिंह रावत आदि शिक्षको ने बच्चो को तनाव रहित वातावरण में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी।सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परीक्षा को एक उत्सव के रूप में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री चतर सिंह रावत द्वारा किया गया।बच्चो को परीक्षा अवधि में समय प्रबन्धन पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।सभी बच्चो ने मनोयोग से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम विद्यालय में हर्षोल्लास मनाया गया।प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत एवं समस्त शिक्षको ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories