जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को विद्यालयी शिक्षा की समीक्षा बैठक ली
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को विद्यालयी शिक्षा की समीक्षा बैठक ली। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रारम्भिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा प्रा0शि0 के अन्तर्गत आयोजित गतिविधियों के सम्बन्ध में जिला अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। बालगणना, विद्यालयों की प्रबन्धनवार संख्या, प्रबन्धनवार नामांकन, आंगनबाडी केन्द्रों के सम्बन्ध में सूचना, जनपद चमोली में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्च माध्यमिक एवं उच्चरत माध्यमिक विद्यालयों से सेवित बस्तियों की संख्या, जनपद में विभागीय उपलब्ध मानव संसाधनों का विवरण, टांसपोर्ट एस्कार्ट सुविधा की प्रगति विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का विवरण, आर0टी0ई0 एक्ट 2009 की धारा 12(1)(सी) के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उपलब्ध 25 प्रतिशत सीटों में छात्र नामांकन, के0जी0बी0वी0 घाट में छात्राओं का नामांकन, दिव्यांग बच्चों हेतु समग्र शिक्षा के अन्तर्गत आयोजित गतिविधियां, समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में आयोजित विभिन्न गतिविध्यिों की प्रगति एवं उपलब्धि, सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत जनपद स्तर पर सपनों की उडान, एस0एम0सी0 प्रशिक्षण, पर्यावरण शिक्षा, स्वच्छता अभियान आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों की बालगणना करवाकर सूचना उपलब्ध करवाने तथा दिव्यांग बच्चों के उपकरण परीक्षण एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने हेतु शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, मुख्यशिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, जिला शिक्षा अधिकारी प्र0 कर्मवीर सिंह तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ब्लॉक समन्वयक, जिला समन्वयक तथा समस्त पटल प्रभारी उपस्थित थे।