चारधाम यात्रा समीक्षा बैठक में दिए अहम दिशा निर्देश
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने चार धाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें यात्रा मार्ग पर स्थायी, अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्रों के संबंध में, आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों के स्टॉक की स्थिति, स्वास्थ्य केन्द्रो पर मेडिकल स्टाफ की स्थिति, उपलब्ध बैड, वेन्टीलेटर मशीन, आक्सीजन सिलेण्डर, एम्बुलेंस, कोविड संक्रमण में कार्ययोजना आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया यात्रा हेतु जिला प्रशासन की मांग पर शासन स्तर से डॉक्टर उपलब्ध कराए गए हैं गौचर, कर्णप्रयाग, नन्द्रप्रयाग, पीपलकोटी, जोशीमठ, बद्रीनाथ, पाण्डुकेसर, घांघरिया आदि में मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। और बताया कि दवाइयों, आवश्यक उपकरणों का पर्याप्त स्टाक है।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को रूद्रनाथ यात्रा के लिए मेडिकल स्टाफ की डिमांण्ड भेजने, रूद्रनाथ में रहने वाले स्थानीय लोगों को फ्रस्ट एड ट्रेनिग देने तथा यात्रा मार्ग पर साइनेज लगाने हेतु भी निर्देशित किया। साथ ही संसाधनों एवं बजट की कमी होने पर तुरन्त जानकारी देने हेतु भी निर्देशित किया।