रामभरोसे है घनसाली का उपनिबंधक कार्यालय, लोगों के नहीं हो रहे जरूरी काम
घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट। घनसाली तहसील में विगत पंद्रह दिनों से अधिक समय से उपनिबंधक कर्यालय में काम धाम ठप पड़े हुए हैं। लोगों के उपनिबंधक कार्यालय व तहसील से संबंधित दैनिक कार्य भूमि की राजिस्ट्रियाँ, शादी विवाह का अनिवार्य पंजीकरण आदि न होने से खाशी परेशानी उठानी पड़ रही है।
घनसाली तहसील अंतर्गत उप निबंधक कार्यालय में विभागीय कर्मचारी नियमित न होने से निबंधन संबंधी,राजिस्ट्रियाँ विवाह पंजीकरण आदि दैनिक कार्य के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई दिनों से कर्मचारी और कनेक्टिविटी न होने के कारण जनता को बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है, साथ ही सरकार को राजस्व की भी हानि हो रही है। उपनिबंधक कार्यालय में नियमित कर्मचारी एवं कार्यों के नियमित सम्पादन हेतु, उपजिलाधिकारी कार्यालय से और बार एसोसिएशन के द्वारा भी कई बार पत्राचार किया जाने के साथ मौखिक वार्ता भी हो चुकी है। सूचना है कि, मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर उपनिबंधक् कार्यालय के नियमित कर्मचारी को देहरादून में सम्बद्ध किया गया है।
आज कल तो तहसील कार्यालय के हालात बहुत ही खराब हैं। वर्तमान समय में तहसील घनसाली के उप जिलाधिकारी के. एन.गोस्वामी केदारनाथ धाम यात्रा की ड्यूटी पर हैं, तो तहसीलदार महेसा शाह न्यायिक कार्य से उच्च न्यायालय नैनीताल गए हुए है। जिससे प्रमाण पत्रों पर भी हस्ताक्षर नहीं हो पारहे हैं। कनेक्टिविटी क्यों लम्बे समय से नहीं है? कब आएगी ? काम होगा कि नहीं!? इस बात का जबाव देने के लिए कोई नहीं है। भारत दूर संचार निगम का तो कोई पूछने वाला ही नहीं है। जिससे जनता में भारी रोष ब्याप्त है। जिला निबंधक- जिलाधिकारी कार्यालय से भी नहीं है कोई जबाव देही।