Ad Image

16 मई सोमवार को होगा संवत्सर का पहला चंद्र ग्रहण

16 मई सोमवार को होगा संवत्सर का पहला चंद्र ग्रहण
Please click to share News

भारतवर्ष में अदृश्य होने के बावजूद सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा असर

मंत्र एवं यंत्र सिद्धि के लिए होगा वरदान साबित

ऋषिकेश। सूर्य ग्रहण के ठीक 17 दिन बाद 16 मई 2022 सोमवार के दिन खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है। यद्यपि भारत वर्ष में यह ग्रहण अदृश्य होगा परंतु इसका असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा।

उत्तराखंड ज्योतिष रत्नआचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि 16 मई को भारतीय समयानुसार यह चंद्र ग्रहण 7:58 से 11:25 के मध्य दिखाई देगा क्योंकि भारत वर्ष में इस समय दिन का समय रहेगा इसलिए यह ग्रहण अमेरिका कनाडा इंग्लैंड फ्रांस केनिया मिश्र सूडान रोमानिया पोलैंड जर्मनी नार्वे और रूस में दिखाई देगा। यहां के लोगों पर तो यह बहुत बड़ा असर डालेगा क्योंकि यह खंडग्रास चंद्रग्रहण है परंतु भारतवर्ष में दिन में लगने से अदृश्य होने के बावजूद मनुष्यों को प्रभावित करेगा।
डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि चंद्रमा मन का स्वामी है वह जब सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है तो छाया ग्रह केतु उसे ग्रसित कर लेता है यद्यपि यह घटना कुछ समय के लिए होती है परंतु उसका असर पूरे 1 वर्ष तक रहता है जैसे अग्नि में हमारा हाथ थोड़ी देर के लिए जलता है परंतु उसका असर काफी दिनों तक रहता है।

आचार्य बताते हैं कि भारत में अदृश्य होने की वजह से इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा परंतु इस समय किया गया मंत्र जाप तपस्या और साधना और विशेष रूप से मंत्रों और यंत्रों की सिद्धि विशेष फलदाई होते हैं।

सटीक भविष्यवाणियों के लिए अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष जगत में सशक्त हस्ताक्षर आचार्य चंडी प्रसाद बताते हैं कि उस दिन वह स्वयं राजनीतिक प्रशासनिक सामाजिक न्यायिक और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के कल्याण के लिए मंत्रों की ध्वनि को यंत्रों में परिवर्तित कर पूर्ण वैदिक और वैज्ञानिक पद्धति से यंत्रों को सिद्ध कर उनका कल्याण करेंगे। इसके लिए अमेरिका रूस जर्मनी कनाडा जैसे देशों से भी लोगों ने उनसे संपर्क करना शुरू कर दिया है अन्य लोग भी समय पर संपर्क कर सकते हैं।

इस प्रकार रहेगा ग्रहण का 12 राशियों पर असर

मेष राशि- मानसिक अशांति से मुक्ति मिलेगी समस्याओं का निपटारा होगा
वृष राशि- शत्रुओं की योजनाएं सफल होंगी किसी केस में फंसने के योग बनेंगे
मिथुन राशि- शारीरिक स्वास्थ्य कष्ट की संभावना
कर्क राशि- संतान एवं कुटुंब की तरफ से मानसिक चिंता होगी
सिंह राशि- कुटुंबी जनों से विरोध होगा

कन्या राशि- धन पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी
तुला राशि- कुटुंब एवं परिवार से विरोध होगा

वृश्चिक राशि- धन पद प्रतिष्ठा की हानि होगी

धनु राशि- आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी

मकर राशि- भाई बंधुओं से लाभ होगा

कुंभ राशि- धन पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी
मीन राशि -शारीरिक रोग बढ़ने से मानसिक चिंता होगी

मुख्यमंत्री द्वारा ज्योतिष वैज्ञानिक सम्मान सहित दर्जनों सम्मान से सम्मानित एवं मंत्रों की ध्वनि को यंत्रों में परिवर्तित कर समस्त समस्याओं को हल करने के लिए प्रसिद्ध डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि जिस प्रकार मौसम के परिवर्तित होने पर हमें एंटीबायोटिक लेकर स्वास्थ्य रक्षा करनी पड़ती है अथवा बारिश और ओले गिर रहे हैं तो बड़ा छाता बनाकर अपने शरीर की रक्षा करनी होती है ठीक इसी प्रकार ज्योतिष के विभिन्न प्रकार के उपचार लेकर हम अपनी शारीरिक और मानसिक क्षति को रोक सकते हैं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories