चंबा पुलिस द्वारा आयोजित ग्राम प्रधान/ ग्राम प्रहरीयों की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं/सुरक्षा पर हुई चर्चा: नवीन ग्राम सुरक्षा समितियों का किया गठन
नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा क्षेत्र की समस्याओं/सुरक्षा को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, संगठनों, जनता से समन्वय/ सहयोग बना कर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी के तहत आज थाना चंबा पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व सीओ टिहरी के पर्यवेक्षण में पुलिस चौकी नागणी क्षेत्र की पट्टी बमुण्ड के ग्राम प्रधानों/ ग्राम प्रहरियों के साथ चौकी नागणी में एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम प्रधानों/ ग्राम प्रहरियों से क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई। तथा उनके निराकरण हेतु कार्य योजना बनाते हुए क्षेत्र की सुरक्षा तथा अपराधों की रोकथाम जैसे- ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले बाहरी, अनजान व संदिग्ध प्रतीत होने वाले व्यक्तियों के संबंध में तथा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम आदि के संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचना दिए जाने एवं पुलिस-पब्लिक के संयुक्त रूप से कार्य करने पर मंथन करते ग्राम प्रधानगणों के सहयोग से नवीन ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया।
ग्राम प्रहरीयों को भी अपराध रोकथाम व अन्य कानून व्यवस्था संबंधी सूचना संप्रेक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु पुलिस द्वारा निर्देशित करते हुए ग्राम सुरक्षा समिति का सदस्य बनाया गया।
बैठक में चौकी नागणी से Si दीपक लिंगवाल, कां0 बलवन्त पंवार, कां0 शेर सिंह सहित क्षेत्र के प्रधानगण सर्व श्री रामचंद्र सिंह बिष्ट (ग्राम थान), गणेश सेमवाल (ग्राम देवरी तल्ली), अजय सिंह कैंतूरा (ग्राम पटुडी), सुधीर बहुगुणा (ग्राम साबली), राजमती राणा (ग्राम प्लास), अनीता देवी (ग्राम स्यूल), संगीता देवी (ग्राम स्वाडी) आदि व क्षेत्र के ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿