Ad Image

पौड़ी जनपद में लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन, सरकार की गिनाई उपलब्धियां

पौड़ी जनपद में लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन, सरकार की गिनाई उपलब्धियां
Please click to share News

पौड़ी। प्रदेश सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष में समस्त जनपदों में लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सभी लाभार्थी को सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसी कार्यक्रम के तहत विकासभवन सभागार में भी लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनपद में कुल 986 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। जिसमें 923 लोगों ने आवास योजना की दूसरी किश्त प्राप्त तथा 625 लोगों द्वारा तृतीय किश्त प्राप्त की है। साथ ही दूसरी किश्त प्राप्त करने वाले लोेगोें को भी जल्द तीसरी किश्त वितरित की जाएगी।
विकास भवन सभागार में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु पूर्ण हो चुके आवासों के 60 लाभार्थियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। उन्होंने लाभार्थियों को शुभकामनाएं संदेश पत्र, आवास की डमी चाबी तथा आवास पूर्ण होने के पश्चात बर्तन खरीदने हेतु 05 हजार रूपये की धनराशि के चैक भी वितरित किये। जिसमें विकासखंड कल्जीखाल के 20, खिर्सू 10, कोट 10, पाबौ 10 तथा पौड़ी के 10 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर कई उपब्धियां गिनाई।

जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने वाले लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्य लोग भी जल्द आवास पूर्ण करें। कहा कि सरकार द्वारा अंतिम छौर पर बैठे व्यक्ति तक विभिन्न योजनओं का लाभ आसानी से पहुंच रहा है। जिससे लोेगों को योजनाओं का लाभ लेकर उसका सही रूप से उपयोग करना चाहिए।

वहीं जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि जनपद के अंतर्गत जिन लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं उन्हें शुभकामना संदेश, आवास की डमी चाबी तथा बर्तन खरीदने हेतु 05 हजार का चैक वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी शीघ्र तीसरी किश्त वितरित की जाएगी। साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित लाभार्थियों को अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम का संबोधन पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ0 डीके तिवारी सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories