Ad Image

नीलकंठ क्षेत्र में अव्यस्थाऐं देख डीएम भड़के, 2 दिन में हटाएं अतिक्रमण

नीलकंठ क्षेत्र में अव्यस्थाऐं देख डीएम भड़के, 2 दिन में हटाएं अतिक्रमण
Please click to share News

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज नीलकंठ क्षेत्र का भ्रमण कर साफ-सफाई, शौचालय, पार्किंग, सड़क किनारे अतिक्रमण, पानी का अभाव समेत तमाम अव्यस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा नीलकंठ प्रबंधन समिति को चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्थ नहीं होती तो संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने सहायक अभियंता जिला पंचायत, नीलकंठ प्रबंधन समिति, तहसीलदार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क के दोनों ओर दुकानदारों, ढ़ाबों तथा ठैलियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को 02 दिन के भीतर हटाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता जिला पंचायत को निर्देशित किया कि नीलकंठ पार्किंग स्थलों में स्थाई सुलभ शौचालय बनाए साथ ही मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था रखें तथा शौचालयों में पानी की सुविधा प्राप्त करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता पेयजल को निर्देशित किया कि प्राइवेट पार्किंग में संबंधित संचालन को पेयजल कनेक्शन प्रदान करें।

इस दौरान उन्होंने प्रबंधन समिति नीलकंठ को निर्देशित किया कि समस्त दुकानदारों, ढाबों के कॉमर्शियल पंजीकरण करवाएं तथा वहां साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था व रेट लिस्ट चस्पा करें। कहा दुकानों, ढाबों में मनमानी वसूली न की जाए उसका विशेष ध्यान दें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि शौचालयों तथा दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के जूते, चप्पल तथा अन्य सामाग्री रखने हेतु शुल्क न लें। इस दौरान उन्होंने नीलकंठ जाते समय मार्ग में सड़कों की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने रत्तापानी के समीप सड़क में हुए गड्डो को ठीक करने, खैड़खाल में सीसी संपर्क मार्ग का निर्माण तथा कोठार गांव में इंटर लॉकिंग टाइल्स निर्माण में उचित गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण तथा प्रबंधन समिति को निर्देशित किया कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर निशुल्क शौचालय, पार्किंग स्थल तथा अन्य जरूरी जानकारी साइनेज बोर्ड पर चस्पा करें। साथ ही उन्होंने पानी की बेहतर निकासी करने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान दुकानों में जाकर उनका पंजीकरण तथा आईडी कार्ड चैक तथा दुकान अतिक्रमण सीमा का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर तहसीलदार मनजीत सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण डीपी सिंह, सहायक अभियंता जिला पंचायत सुदर्शन रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories