Ad Image

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य बिरले लोगों को ही मिलता है-धामी

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य बिरले लोगों को ही मिलता है-धामी
Please click to share News

नई टिहरी/ घनसाली। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज जनपद टिहरी गढ़वाल तहसील घनसाली के जाख नैलचामी पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक श्री विनोद कंडारी के आवास पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा आदि सुनने का सौभाग्य बिरले ही लोगों को प्राप्त होता है। इस आयोजन के लिए उन्होंने विधायक कंडारी को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री श्री धामी श्रीमद्भागवत कथा में बोलते हुए

मुख्यमंत्री ने कहा एक दूसरे के साथ मिलने का बातचीत करने का और श्रीमद्भागवत कथा सुनने का सुअवसर मिलता रहे। उन्होंने व्यास जी एवम पूरी टीम को प्रणाम करते हुए विधायक कंडारी को शुभकामनाएं दीं।

सीएम धामी नैलचामी में

इस मौके पर मा. वन मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्ति लाल शाह, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण शर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली के.एन. गोस्वामी, सी एम ओ संजय जैन, सीओ टिहरी अस्मिता ममगाईं, आदि मौजूद रहे।

उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा पुंडोली टिहरी गढ़वाल पहुँचकर अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पैतृक आवास ग्राम पुंडोली (हडियाणा) में उनके परिजनों से भेंट की गई।

प्रवीण गुसाईं के परिजनों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री धामी

बताते चलें कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री जी समय 12:15 बजे पुलिस लाइन मैदान हैलीपैड रेसकोर्स देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 12:45 बजे ग्राम जाख, पट्टी नैलचामी, अस्थाई हैलीपैड टिहरी पहुंचें। समय 12:50 से 13:30 बजे तक क्षेत्रीय विधायक श्री विनोद कंडारी के आवास पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में प्रतिभाग कर 13:30 बजे ग्राम जाख, पट्टी नैलचामी, अस्थाई हैलीपैड टिहरी गढ़वाल से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 13:35 बजे जीआईसी ठेला हैलीपैड टिहरी गढ़वाल पहुंचे। वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर ग्राम पुंडोली टिहरी गढ़वाल पहुँचकर अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पैतृक आवास ग्राम पुंडोली (हडियाणा) में उनके परिजनों से भेंट करने के बाद देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories