मानवेन्द्र रमोला ने पत्नी की स्मृति में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज को वाॅटर फिल्टर एटीएम किया भेंट
 
						विद्यालय प्रबंधन समिति ने की सराहना
नई टिहरी। जनपद मुख्यालय नई टिहरी में स्थित सरस्वती विधा मन्दिर इण्टर कॉलेज-नई टिहरी के छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल सुविधा प्रदान किये जाने के लिये पुलिस सेवा में कार्यरत मानवेन्द्र रमोला द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व० प्रियंका रमोला जिनका एक माह पूर्व आकस्मिक निधन हो गया था की स्मृति में एक वाटर फिल्टर एटीएम भेंट किया गया।
श्री रमोला ने अपनी माता श्रीमती सुनीता रमोला एवं अपनी दो छोटी बच्चियों तथा विधालय के प्रधानाचार्य बी०डी०कुनियाल, विधालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक दिनेश डोभाल, उप प्रबंधक रामलालनौटियाल एवं विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य एडवोकेट अजय रावत की मौजूदगी में उच्च गुणवत्ता युक्त वाटर एटीम फिल्टर विधालय को भेंट किया गया।
इस अवसर पर विधालय प्रबंधन समिति द्वारा मानवेन्द्र रमोला की माता श्रीमती सुमती रमोला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा पारिवारिक दुखःद घटना के बावजूद जिस साहस से मानवेंद्र रमोला द्वारा दान-धर्म का पुनीत कार्य किया गया उसके लिए उनकी भूरी -भूरी प्रशंसा की गई एवं रमोला परिवार का हार्दिक धन्यवाद करते हुए स्व प्रियंका रमोला को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			