नईटिहरी व्यापार मंडल ने श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

नई टिहरी । श्रीदेव सुमन की जयंती पर ब्यापार मण्डल नई टिहरी ने सुमन पार्क मे एकत्रित होकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी ने राजशाही के अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जिस कारण उन्हें राजा के अत्याचारों का सामना करना पड़ा। जेल में उन्हें कांच पीस कर रोटियां खिलाई गई। 209 दिन तक जेल में और 84 दिनों की ऐतिहासिक भूख हड़ताल कर टिहरी रिहासत में भूचाल लाने वाले ऐसे जन क्रान्ति के नायक श्री देव सुमन को उनके 78 वे शहीद दिवस पर ब्यापार मण्डल नई टिहरी उन्हें सत सत नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
इस मौके पर महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश डोभाल, प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक,जिला संगठन मंत्री मायाराम थपलियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार, पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश सेमवाल, अनिल खंडूरी, सुभाष चंदोक, रामकृष्ण उनियाल, स्वयंवर चौहान, विक्रम चौहान सहित समस्त ब्यापारी उपस्थित रहे।