टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी में बढ़ती नशाखोरी पर दुःख जताया, एसएसपी को लिखा पत्र
नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी में ड्रग्स की महामारी पर क्षोभ, चिन्ता और दुःख व्यक्त किया है।
उपाध्याय ने कहा कि युवा पीढ़ी, जिसके कन्धे पर भविष्य के भारत का भार आने वाला है, वह अगर इस तरह Drugs के अन्धकार और गर्त में चली गयी तो राष्ट्र की सुरक्षा ख़तरे में पड़ जायेगी।
कहा कि स्कूली बच्चे भी इसकी ज़द में आ गये हैं। चीन से चन्द कदम की दूरी पर स्थित टिहरी जैसे सीमान्त स्थानों पर इस तरह की स्थिति भविष्य में भयावह स्थिति पैदा कर सकती है।
उपाध्याय ने SSP टिहरी को पत्र लिखकर अविलम्ब इस सम्बंध में सभी Stake Holder की बैठक बुलाने हेतु कहा है, जिससे टिहरी को इस महामारी से मुक्त किया जा सके।