Ad Image

डीएम ने बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाडी बच्चों का किया उत्साहबर्धन

डीएम ने बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाडी बच्चों का किया उत्साहबर्धन
Please click to share News

नई टिहरी। विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड की ओर से जिला मुख्यालय स्थित बहुद्देश्यीय हाल में जिला स्तरीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी डॉ सौरभ गहरवार ने स्वंय मैदान में उतरकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक दोनों तरह का विकास होता है। बच्चों को खेल भावना से खेलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम श्री रामजी शरण शर्मा ने भी बच्चों का उत्साहबर्धन किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में अनमोल राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटिधार प्रथम सचिन सेमवाल चंबा द्वितीय अनुज चंबा तृतीय रहे अंडर-19 बालिका वर्ग में शीतल रा बा ई का बोराड़ी प्रथम आइसा बोराड़ी दुतीय समृद्धि बोराड़ी तृतीया रहे अंडर 17 बालक वर्ग में सौरभ रावत कीर्ति नगर प्रथम मनोज पूर्णानंद इंटर कॉलेज दुतीय आशीष भिलंगना तृतीय रही।

अंडर-17 बालिका वर्ग में कुमारी प्रेरणा प्रथम,कुमारी अल्पना द्वितीय, कुमारी सृष्टि पवार तृतीय सभी बी बी एस पब्लिक स्कूल जाखधार अंडर 14 वर्ग में निखिल कैंपटी प्रथम शिवम कोटबीशन दुतीय आदर्श कोटविशन तृतीय बालिका अंडर 14 वर्ग में कुं भारती बौराड़ी ,कुमारी आरती चंबा कुमारी मोनिका बोराड़ी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे।

इस अवसर पर आयोजक विद्यालय राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी के प्रधानाचार्य सुरेश उनियाल,ब्लॉक कीड़ा समन्वय यशपाल रावत, भरत राम बड़ोनी, प्रतियोगिता के निर्णायक प्रवीण जुयाल, प्रेम सिंह रावत ,पर्यवेक्षक के रुप में टी एस पुंडीर व कमल नयन रतूड़ी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories