हिमालय दिवस पर महाविद्यालय जयहरीखाल में छात्र छात्राओं ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
जयहरीखाल। राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में भूगोल विभाग द्वारा हिमालय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ हिमालय बचाने की शपथ के साथ किया गया।
इसके पश्चात छात्र- छात्राओं द्वारा हिमालय संरक्षण, सम्मान के विषय पर पोस्टर, निबंध तथा भाषण- प्रस्तुत किये गये।
भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष अर्चना नौटियाल ने हिमालय के पर्यावरण को बचाने के लिए जहां सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बताया वहीं वर्तमान की आवश्यकता भी बताया। डॉ. भगवती पंत ने छात्र छात्राओं को हिमालय के पिघलते ग्लेशियरों के बारे में जानकारी दी। डॉ0 नेहा सभा मे आर्थिक तथा पर्यावरणीय विकास के मध्य संतुलन बनाये रखने के सुझाव दिये।
कार्यक्रम का समापन पौधारोपण के साथ किया गया। कार्यक्रम में डॉ कविता क्षेत्री डॉ. शिप्रा डॉ0 अजय रावत’, डॉ उमेश ध्यानी, डॉ अभिषेक कुकरेती, नीना शर्मा तथा श्री तारा उपस्थित रहे।