नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे में लोगों को दी जानकारी
टिहरी गढ़वाल । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा निर्देशन में सिगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर आज बारातघर नैनबाग में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
दल के सदस्यों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 22 प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली बीमारियों, पर्यावरण को होने वाले नुकसान एवं प्लास्टिक की बिक्री एवं उपयोग करते पाए जाने पर प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही से लोगों को अवगत कराया गया तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु आग्रह किया गया।