डायट में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय भौतिक विज्ञान कार्यशाला प्रारम्भ
टिहरी गढ़वाल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में ‘उच्च माध्यमिक भौतिक विज्ञान शिक्षण में पाठ्यक्रम आधारित गतिविधियों का समावेशन’ विषय पर पांच दिवसीय राज्य स्तरीय भौतिक विज्ञान कार्यशाला दिनांक 20 से 24 सितम्बर, 2022 तक सम्पादित की जा रही है। डायट, नई टिहरी को एस॰सी॰ई॰आर॰टी॰ उत्तराखंड द्वारा राज्य स्तर पर भौतिक विज्ञान उत्कृष्टता संसाधन केंद्र बनाया गया है। इसी क्रम में यह कार्यशाला सम्पादित की जा रही है। जिसमें राज्य के सभी जनपदों से भौतिक विज्ञान के दो-दो प्रवक्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन राजेन्द्र प्रसाद डंडरियाल, प्राचार्य, डायट, नई टिहरी के द्वारा किया गया। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में पूर्ण मनोयोग के साथ भौतिक विज्ञान की गतिविधियों को सीखने तथा छात्रों तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यशाला में भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रम के अंतर्गत चिह्नित कठिन सम्बोधों पर चर्चा, कठिन सम्बोधों का प्रायोगिक प्रदर्शन तथा नवाचारी शिक्षण अधिगम कौशल व गतिविधियों को साझा किया जायेगा।
कार्यशाला में थर्मोडायनेमिक्स लॉ इन फिजिक्स कैपेसिटी एण्ड डाइ-इलेक्ट्रिक, एक्टिविटी इन रेडिएशन, एक्सिपीरिमेंटल एपरोच इन स्कूल लैबोरेटरी, रोल ऑफ फिजिक्स इन इलेक्ट्रोस्टेटिक एण्ड मैगनेटिक इफैक्ट, मैगनेटिक इफैक्ट ऑफ करंट, मैकेनिकल प्रॉपर्टी ऑफ सॉलिड तथा प्रमोशन ऑफ कन्सेप्चुअल एजुकेशन इन फिजिक्स आदि सम्बोधों पर ब्रिजेश दीक्षित एस॰एन॰आई॰ कॉलेज उत्तर प्रदेश, डॉ॰ आशीष रतूड़ी डॉल्फिन इन्सटिट्यूट देहरादून, श्री रोहित शर्मा डी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल देहरादून, श्री नितिन गुप्ता व श्री रमन त्रिपाठी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम तथा श्री राकेश पाण्डेय अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन संदर्भ व्यक्तियों द्वारा चर्चा-परिचर्चा की जायेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ॰ मनवीर सिंह नेगी, श्रीमती मीनाक्षी त्यागी, डॉ॰ वीर सिंह रावत, डॉ॰ हेमचन्द्र जोशी, डॉ॰ धरेन्द्र लिंगवाल, श्री प्रणय बहुगुणा, डॉ॰ राजीव जोशी, श्री सवित जनौटी, श्री गोविन्द सिंह धपोला, डॉ॰ संध्या नेगी, श्री पंकज बिजल्वाण, श्री धीरेन्द्र डोभाल, कान्ता भण्डारी, रेखा रावत, श्री जितेन्द्र सिंह राणा, श्री सुधीर चन्द्र नौटियाल आदि उपस्थित रहे।