कुलपति डा0 ध्यानी ने किया राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग का औचक निरीक्षण

कुलपति डा0 ध्यानी ने किया राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग का औचक निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 01अक्टूबर2022 । आज शनिवार को डा0 पी0पी0ध्यानी, कुलपति द्वारा ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल का औचक निरीक्षण किया गया। कुलपति द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद पायी गयी।
कुलपति द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 दिनेश कुमार एवं शिक्षकों के साथ शिक्षा के उन्नयन एंव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

कुलपति ने महाविद्यालय परिसर, क्लास रूम, साइंस ब्लॉक का  निरीक्षण किया तथा महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं  सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया की विश्वविद्यालय स्तर पर कोई भी समस्या आती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय में फोन पर वार्ता कार तुरंत ही महाविद्यालय में अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र के विषय का पैनल गठित एवं निरीक्षण कर जल्दी से इन दो विषयों में मान्यता देकर कक्षाएं शुरू करने को कहा । उनके आदेश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा पैनल गठित कर महाविद्यालय को प्रेषित कर दिया गया। 

इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ दिनेश कुमार टम्टा, डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल, डॉ दिनेश नेगी, डॉ सिर्जना राणा, डॉ सरिता पवार, डॉ मनीषा डोभाल, डॉ आशुतोष मिश्रा, श्री शौकीन सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह, नरेंद्र बकरी, अर्जुन, संदीप, विक्रम, सूरज, दिनेश प्रसाद, आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories