Ad Image

गांधी/शास्त्री जयंती पर महाविद्यालय में कार्यक्रम किया आयोजित

गांधी/शास्त्री जयंती पर महाविद्यालय में कार्यक्रम किया आयोजित
Please click to share News

रुद्रप्रयाग 2 अक्टूबर। 2022 । अनुसुइया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के सुअवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बीएड संकाय के छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को सत्य, अहिंसा एवं कर्तव्य निष्ठा से अपने कार्यों का निर्वहन करना चाहिए। जिससे हम एक सशक्त एवं मजबूत समाज का निर्माण कर सकें तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर दलीप सिंह बिष्ट, डॉ अखिलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, डॉ विष्णु कुमार शर्मा, डॉ अंजना फरस्वान, डॉक्टर शशिबाला पंवार, प्रकाश फोन्दनी तथा डॉक्टर दयाधर सेमवाल आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महात्मा गांधी की प्रिय धुन रामधुन को गया गया।

कार्यक्रम में डॉक्टर एल डी गार्ग्य, डॉक्टर सीताराम नैथानी डॉ ममता शर्मा, हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ निधि छाबड़ा, डॉक्टर दीप्ति राणा, डॉक्टर अनुज कुमार, डॉक्टर तनुज मौर्य, डॉक्टर ममता थपलियाल, डॉक्टर कृष्णा रावत, डॉक्टर प्रमोद रावत, अरबिंद सजवाण, मदन नेगी, डॉक्टर सुनील भट्ट, डॉक्टर सोनी आर्य, डॉक्टर सुनीता मिश्रा, डॉक्टर रुचिका कटियार, डॉक्टर दीपाली रतूड़ी आदि के साथ-साथ कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय में प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories