डायट में मातृभाषा उत्सव आयोजित
टिहरी गढ़वाल 15 अक्टूबर 2022। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रावधानों के तहत एस॰सी॰ई॰आर॰टी॰ के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल में 14 अक्टूबर को मातृभाषा उत्सव का आयोजन किया गया। भारतीय भाषाओं के संरक्षण एवं प्रोत्साहन देने की नीति के तहत राज्य की गढ़वाली जौनपुरी, जौनसारी, कुमाऊनी भाषाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्डों से चयनित बच्चों द्वारा जनपद स्तर पर लोकगीत, लोककथा तथा नाट्य (संवाद) विधाओं में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमति मीनाक्षी त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारम्भिक स्तर में मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने की अनुशंसा की गई है। बच्चे अपनी मातृभाषा में जल्दी सीखते है तथा अभिव्यक्त करते है। भारतीय संस्कृति को सुरक्षित करने के लिए मातृभाषा/क्षेत्रीय भाषाओं को बढावा देना आवश्यक है। कार्यक्रम में लोकगीत प्रस्तुतीकरण में- लोकगीत गढ़वाली में प्रथम स्थान थौलधार विकासखण्ड की कु॰ स्नेहा रा॰प्रा॰वि॰ सेलूर, लोकगीत जौनपुरी भाषा में प्रथम स्थान कु॰ वैष्णवी रा॰उ॰प्रा॰वि॰ थान, लोकगीत जौनसारी भाषा में साक्षी रा॰बा॰इ॰का॰ थत्यूड़, लोकगीत कुमाऊँनी में कु॰ संगीता रा॰उ॰प्रा॰वि॰ हटवालगाँव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोककथा प्रस्तुतीकरण में- लोककथा में गढ़वाली भाषा में कशिश सुयाल रा॰बा॰इ॰का॰ चम्बा, लोककथा जौनपुरी भाषा में शीतल पंवार रा॰बा॰इ॰का॰ थत्यूड जौनपुर, लोककथा कुमाऊँनी भाषा में कु॰ सलोनी रा॰उ॰प्रा॰वि॰ नौद्यर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नाट्य संवाद प्रस्तुतीकरण में- गढ़वाली भाषा में रा॰बा॰इ॰का॰ चम्बा, जौनपुरी भाषा में रा॰बा॰इ॰का॰ थत्यूड़, कुमाऊँनी भाषा में रा॰उ॰मा॰वि॰नौद्यर जौनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद स्तरीय इस कार्यक्रम में श्री महिपाल सिंह नेगी वरिष्ठ पत्रकार एवम् समाज सेवी, संजय रावत अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन तथा विकास नयाल समग्र शिक्षा अभियान निर्णायक रहें। कार्यक्रम का संचालन अंजना सजवाण प्रवक्ता डायट टिहरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक सीमा शर्मा, अंजना सजवाण, डा0 सुमन नेगी, सुषमा महर, निर्मला सिंह, डा0 वीर सिंह रावत, डा0 मनवीर सिंह नेगी, विनोद पेटवाल, नरेश चन्द्र कुमांई, सजीव भट्ट, नन्दी बहुगुणा, अमित चमोली, अनीता उनियाल, विनोद सेमवाल, उषा महर, रेखा कण्डारी आदि उपस्थित थे।