अलग अलग दुर्घटनाओं में 3 घायल
टिहरी गढ़वाल 2 नवम्बर 2022। तहसील गजा के अंतर्गत गजा नकोट मोटर मार्ग पर गजा से 2 किलोमीटर आगे भलियालपानी के पास एक कार UP-7 M 8026 मारुति 800 सड़क पर से 50मीटर नीचे गिर जाने से कार चालक कुन्दन सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गांव चोपडिया खांड घायल हो गया।
कार चालक को तहसील गजा के राजस्व उप निरीक्षक प्रबीन जेठूडी तथा राजस्व उप निरीक्षक नैचोली रमेश नौटियाल तथा होमगार्ड जवानों ने तुरंत रेस्क्यू कर सड़क पर पहुंचाया तथा प्राथमिक उपचार हेतु अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र गजा पहुंचाने के बाद 108 ऐम्बुलेंश सेवा से बौराडी अस्पताल पहुंचाया है। जहां पर घायल को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। चालक कुन्दन सिंह शाम के समय गजा से गांव घर जा रहा था ।
दूसरी घटना तहसील धनोल्टी राजस्व क्षेत्र सत्यों के ग्राम उनियाल गांव की है जहां सुरकंडा पम्पिंग योजना में कार्य कर रहे 2 मजदूर ट्रांसफार्मर के तार से करंट लगने से घायल हो गए। दोनों को 108 सत्यों द्वारा जिला अस्पताल बौराड़ी लाया जा रहा है।
1-सहजाद अहमद पुत्र अब्दुल मनान उम्र 22 वर्ष, निवासी- ग्राम चिसाना, जिला रियासी, जम्मू कश्मीर। (बौराड़ी रैफर)
2-जहांगीर अहमद पुत्र अब्दुल कयूम, उम्र-20 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।(सामान्य घायल) ।
Skip to content
