जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 नवम्बर 2022। जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022- 23 के दूसरे दिन गोला फेंक अंडर-19 बालक वर्ग में विकास चंबा प्रथम , सचिन भट्ट भिलंगना द्वितीय और विशाल रावत कीर्ति नगर तृतीय रहे। चक्का फेंक अंडर-19 बालक वर्ग में विकास चंबा प्रथम सूरज, देवप्रयाग द्वितीय गणेश , प्रताप नगर तृतीय। लंबी कूद अंडर-19 बालक वर्ग में पराग जौनपुर प्रथम, रोहित भिलंगना द्वितीय, कैलाश भिलंगना तृतीया, ट्रिपल जंप अंडर-19 बालक वर्ग में विनय नेगी भिलंगना प्रथम, मोहित कीर्ति नगर द्वितीय ,रोहित नरेंद्र नगर तृतीयरहे।

चक्का फेंक अंडर-19 बालिका वर्ग में निशा पाल नरेंद्र नगर प्रथम, शिखा चंबा द्वितीय, रिटेलर तृतीय ट्रिपल जंप में शिल्पा देवप्रयाग प्रथम ,कनिका धारकोट द्वितीय समीक्षा जौनपुर तृतीय रही। लंबी कूद अंडर-19 बालिका वर्ग में शिल्पा देवप्रयाग प्रथम, प्रमिला कीर्ति नगर द्वितीय सलोनी जौनपुर तृतीय । अंडर-19 बालिका वर्ग में देवप्रयाग प्रथम देवयानी जमीदार, मीनाक्षी ,नरेंद्र नगर द्वितीय सिखा चंबा तृतीय । ऊंची कूद अंडर-19 बालिका शिल्पा देवप्रयाग प्रथम देवयानी जमीदार द्वितीय शीतल चंबा तृतीय । गोला फेंक अंडरफूट बालक वर्ग में अनमोल सिंह कीर्ति नगर प्रथम नीरज राजभर नरेंद्र नगर द्वितीय गोविंद जांगिड़ तृतीया रहे।

600 मीटर अंडर 10 बालक में अमरेश जौनपुर प्रथम अर्जुन जमीदार धोतिया संदीप पर तृतीय स्थान पर रहे लंबी कूद अंडर 40 बालक वर्ग में आदित्य बिष्ट प्रतापनगर प्रथम दिव्यांशु चंबा द्वितीय संदीप देवप्रयाग तृतीय स्थान पर रहे चक्का फेंक अंडर फोर्टीन बालक वर्ग में उमेश राणा प्रताप नगर प्रथम हिमेश राणा भिलंगना तूतिया अजय तृतीय ऊंची कूद में आशुतोष प्रथम कृष्णा भिलंगना द्वितीय दीपक रावत जौनपुर तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर यशपाल रावत मनोज नेगी संयोजक प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह राणा संयोजक क्रीड़ा प्रभारी चक्रधर बद्री कमलनयन रतूड़ी मुकेश उनियाल नीलम लता सिंह आनंद सजवान दिनेश जगूड़ी अभिलेख प्रभारी राधा कृष्ण सतीश बलूनी प्रवीण चौकी प्रदीप गोदियाल सुषमा नकोठी राकेश भदानी आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories