सरकार की आत्मा मर चुकी है- नैथानी
देवप्रयाग, कीर्ति नगर,पिपलडाली,रजाखेत, नन्दगांव, टिपरी होते हुए टिहरी पहुँची अर्थी यात्रा
गढ़ निनाद समाचार
नई टिहरी, 19 दिसम्बर 2019
श्राइन बोर्ड गठन,टीएचडीसी को प्राइवेट हाथों बेचने,व एनसीसी अकादमी देवप्रयाग से पौड़ी शिफ्ट किए जाने के विरोध में 17 दिसम्बर को देवप्रयाग से निकली सरकार की अर्थी यात्रा टिहरी पहुंची। नई टिहरी बौराड़ी में आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा की सरकार के आंख, कान, सोच सब संवेदनहीन हो गई है।
देवप्रयाग से एनसीसी अकादमी पौडी शिफ्ट कर दी, श्राइन बोर्ड का गठन कर तीर्थ पुरोहितों के हकूकों पर कुठाराघात किया, बेरोजगार सड़कों पर हैं कई मुद्दे हैं। जब सरकार सुनना ही नहीं चाहती तो अर्थी यात्रा के अलावा कोई चारा हमारे पास नहीं था।
1 जनवरी 2020 से हिन्डोला खाल ब्लॉक मुख्यालय पर आमरण अनशन
नैथानी ने कहा भू अध्यादेश के सरलीकरण के खिलाफ व उत्तराखंड में ठप पड़े विकास कार्यों एवम बेरोज़गारी की गंभीर समस्या को लेकर 17 दिसम्बर से यह यात्रा निकाली गई है जिसका दाह संस्कार 21 दिसम्बर को रिस्पना पर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में दाह संस्कार में शामिल होने की अपील की। कहा कि अगर सरकार नहीं चेती तो 1 जनवरी 2020 से हिन्डोला खाल ब्लॉक मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठूंगा।
सरकार जनविरोधी फैसले ले रही
यात्रा में शामिल प्रताप नगर के पूर्व विधायक बिक्रम नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी फैसले ले रही है। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी को बधाई देते हुए कहा कि आपने यह बीड़ा उठाया है उसकी हम सराहना करते हैं। इस सरकार ने एनसीसी को पौडी शिफ्ट कर दिया। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उसका शिलान्यास तक कर दिया था। टीएचडीसी को बेच दिया। श्राइन बोर्ड बना दिया। पानी बिजली का बिल बढ़ा दिया। ऐसे में गरीब आदमी क्या खायेगा, क्या कमाएगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रमुख जगदम्बा रतूड़ी, पूर्व प्रमुख विजय गुंनसोला,प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ब्लॉक अध्यक्ष जाखणीधार उत्तम सिंह नेगी ,शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौड़ियाल , कार्यकारी अध्यक्ष जाखणीधार महावीर सिंह गुंनसोला, दर्शनी रावत, आशा रावत,ममता उनियाल, कुलदीप पंवार ,महावीर उनियाल,आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।