Ad Image

जनता दरबार कार्यक्रम में 14 शिकायतें दर्ज

जनता दरबार कार्यक्रम में 14 शिकायतें दर्ज
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 12 दिसम्बर, 2022। जनता दरबार कार्यक्रम आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर 14 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जिसमें पुर्नवास आंवटित प्लाट का स्थान्तरण, रोजगार हेतु दुकान/भूमि आंवटन, सोलर प्लान्ट हेतु फायर सर्विस एनओसी, नन्दा गौरा देवी योजना का लाभ, ग्राम पंचायत खम्बाखाल पट्टी उपली रमोली के कार्यों की जांच, निराश्रित बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तथा जीवन यापन हेतु छात्रवृत्ति व आर्थिक सहायता, ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान प्रार्थी का नाम दर्ज न होने के कारण भूमि मुआवजा न दिये जाने संबंधी आदि अन्य प्रकरण शामिल हैं। जनता दरबार कार्यक्रम मंे बाल विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल के बिना बताये अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी डॉ. गहरवार द्वारा जनता दरबार कार्यक्रम में दर्ज सभी प्रकरणों को क्रमवार सुनते हुए प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर प्रकरणों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि नन्दा गौरा देवी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के साथ संलग्न अभिलेखों का बारीकी से जांच करने हेतु शिक्षा विभाग को अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करंे।
इस मौके पर पत्रकार एवं राज्य आन्दोलनकारी शशि भूषण भट्ट सहित समस्त निवासी ग्राम खम्बाखाल पट्टी उपली रमोली ने ग्राम पंचायत द्वारा किये गये कार्यों के जांच की मांग की गई, प्रकरण को सुनते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण को मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को प्रेषित करते हुए तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। सरोजनी देवी ग्राम स्वाड़ी जाखणीधार द्वारा निराश्रित दो बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तथा जीवन यापन हेतु छात्रवृत्ति व आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की गई, जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, बाल विकास अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, बाल संरक्षण आदि को लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तबस्सुम निवासी टीन सेट-117 बौराड़ी द्वारा बेटी को नन्दा गौरा देवी योजना का लाभ दिये जाने की मांग की गई, प्रकरण को आवश्यक कार्यवाही हेतु डीपीओ को प्रेषित किया गया।
सेक्टर 8एफ/537 बौराडी नई टिहरी निवासी देवेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनको आंवटित विस्थापित प्लाट पर पानी आ रहा है, जिसमें भवन व रिक्त भूमि पर भवन निर्माण करना सम्भव नहीं हो पा रहा है, उनके द्वारा प्लाट स्थान्तरण की मांग की गई, प्रकरण को जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता पुर्नवास, जल संस्थान एवं नगरपालिका टिहरी को प्रेषित कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम देवरी तल्ली पट्टी बमुण्ड के बालेन्दु भूषण उनियाल द्वारा सोलर प्लान्ट स्थापित करने के उपरान्त फायर सर्विस एनओसी दिलवाने की मांग की गई, प्रकरण पर उरेडा अधिकारी को नियमानुसर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
जनता दरबार कार्यक्रम में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीईओ बेसिक वी.के.ढौंडियाल, डीएसओ अरूण वर्मा, डीएसडब्लूओ के.एस. चौहान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान टिहरी सतीश नौटियाल, लोनिवि डी.एम. गुप्ता, उरेडा अधिकारी एम.एम.डिमरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories