जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का विधायक किशोर उपाध्याय ने किया शुभारंभ

जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का विधायक किशोर उपाध्याय ने किया शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 26 दिसम्बर। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आज नई टिहरी विकास भवन में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट , पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत, भाजपा नई टिहरी नगर मंडल अध्यक्ष विजय कठैत आदि भी मौजूद रहे ।

जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करते विधायक किशोर उपाध्याय

विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। युवाओं के लिए नई नई योजनाएं बन रही है। उन्होंने कहा कि जो प्रतिभागी जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे वे निश्चित ही राज्य और केंद्र स्तर तक प्रतिभाग करेंगे उनका भविष्य निश्चित तौर से उज्जवल होगा ऐसे सभी प्रतिभागियों को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दीं।

प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट ने सभी विकास खण्डों से आये प्रतिभागियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं ।

जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी

इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने कहा कि जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में सभी 9 विकास खंडों की 27 टीमें प्रतिभाग किया है। जिले में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राज्य स्तर पर और जो राज्य स्तर पर प्रथम आएंगे वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले राज्य युवा महोत्सव में भाग लिया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन युवा कल्याण अधिकारी चम्बा सुरेश गुसाईं ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि समेत तमाम लोगों का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पर धन्यवाद व स्वागत किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories