महाविद्यालय अगत्यमुनि में दो दिवसीय कैरियर कॉउंसलिंग कार्यशाला आयोजित
रुद्रप्रयाग 3 जनवरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय अगस्त्यमुनि में करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर एवं डायरेक्टरेट ऑफ इंडस्ट्रीज गवर्नमेंट ऑफ उत्तराखंड के द्वारा स्टार्टअप बूटकैंप की 3 एवं 4 जनवरी को संपन्न होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यशाला के प्रथम दिन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईआईएम के प्रोफेसर आशीष कुमार ने छात्र छात्राओं को उद्यमिता के बारे में बताया उन्होंने कहा कि हमें चुनौतियों को अवसर में बदलना आना चाहिए। प्रबंधक एसबीआई रुद्रप्रयाग श्री विवेक कुमार जी ने उद्यमिता के क्षेत्र में बैंक की भूमिका के बारे में बताया। उद्योग विभाग रुद्रप्रयाग के महाप्रबंधक श्री एचसी हटवाल द्वारा छात्र छात्राओं को उद्योग विभाग की रोजगार संबंधित योजनाओं के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में अल्मोड़ा से आए हुए उद्यमी श्री राजेश जैन ने छात्र छात्राओं के साथ अपने स्टार्टअप के अनुभव सांझा किये तथा कहा कि वही व्यक्ति एक सफल उद्यमी बन सकता है जो उपभोक्ता की जरूरतों को समझ कर उत्पादन करता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्रीमती अमरदेई शाह ने कहा के वर्तमान समय में महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है तभी एक स्वस्थ एवं सुदृढ़ समाज का निर्माण किया जा सकता है।
कार्यशाला के प्रथम दिन के अंतिम सत्र में प्रोफेसर आशीष कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उत्पादन के लिए मैन मशीन एंड मैटेरियल के बारे में बताया उन्होंने कहा कि हमें रोजगार के लिए नए-नए आईडिया सोचने होंगे तथा हमारे आईडिया सबसे अलग होने चाहिए हमें नौकर वाली मानसिकता के साथ नहीं बल्कि मालिक बनकर सोचना होगा यही उद्यमशीलता है।
अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन करियर काउंसलिंग के संयोजक डॉक्टर वीके शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम कोर्डिनेटर डॉ जितेन्द्र सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।