जिलाधिकारी ने जनता दरबार लगाकर निपटाई अधिकांश शिकायतें
नई टिहरी – नई टिहरी कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी डाॅ0वी0षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 40 शिकायतें पंजीकृत हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर अधिकांश वृद्धावस्था व विधवा पेंशन न मिलने से सम्बन्धित थी। वृद्धावस्था पेंशन सम्बन्धी शिकायत ग्राम गुनोगी उदयकोट से नजीर, ग्राम गुनोगी चम्बा से रहमान व याकूब द्वारा व विधवा पेंशन न मिलने सम्बन्धी शिकायत ग्राम सिंगोली पौड़ीखाल से चन्द्रा देवी, ग्राम गुनोगी चम्बा से सेरन व हसीना द्वारा दर्ज करायी गयी। इसके अलावा ग्राम गुनोगी चम्बा से जुतारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाये जाने, ग्राम खोला मदननेगी से सुरेन्द्रलाल द्वारा आंगनबाड़ी का भुगतान कराये जाने, ग्राम सौड़ उप्पू के मोहनलाल द्वारा लोनिवि द्वारा क्षति हुई सम्पत्ति का भुगतान दिलाये जाने, ग्राम कुटठा के चाकीघाट विमला द्वारा मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त हुए खेतों के सम्बन्ध में, खोलागांव से कमली देवी द्वारा क्षतिग्रस्त मकान हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने के सम्बन्ध में, ग्राम आगर आगराखाल से सरोजनी देवी द्वारा विकलांग प्रमाणपत्र बनवाये जाने व किशन सिंह द्वारा रोजगार दिलाये जाने, अनिल भण्डारी द्वारा खाड़ी गजा क्षेत्र में बदहाल दूर संचार व्यवस्था दुरूस्त करवाये जाने व सड़को पर लावारिश पशुओं की शिफ्टिगं व्यवस्था किये जाने, ग्राम रणाकोटी खमोली से जगदम्बा प्रसाद बधानी द्वारा एनएच-94 का प्रतिकर दिलाये जाने सम्बन्धी फरियाद की गयी। वहीं अन्य शिकायतें भी दर्ज हुई।
इस अवसर पर डीएफओ कोकोरोशे, सीडीओ आशीष भटगांई, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, ईई लोनिवि केएस नेगी आदि उपस्थित थे।