18 छात्रों का हीरो मोटर कॉप्स में हुआ चयन, राजस्थान के लिए किया रवाना
टिहरी गढ़वाल 12 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौसल्या योजना, एडुजोईन ट्रेनिंग फाउंडेशन चम्बा टिहरी गढ़वाल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग /प्लेसमेंट का कार्यकर्म आयोजित किया गया। जिसमे १८ छात्रों का चयन राजस्थान के निमराणा में हीरो मोटर कॉप्स में हुआ। हीरो मोटर कॉप्स एक टू- व्हीलर मोटर वेहिकल मेनुफेक्चरिंग कंपनी है। छात्रों का चयन होने पर छात्र बड़े उत्साहित थे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चम्बा नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सुमना रमोला, बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ० प्रमोद उनियाल, जिला पंचायत सदस्य यलमा सजवान, अक्षत पवन बिजलवान, थानाध्यक्ष चंबा पंकज देवरानी, अमित सजवान, डी०पी०एम० टिहरी के दिग्विजय सजवान और एडजॉइन ट्रेनिंग फाउंडेशन परिवार के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
सभी ने छात्रों को उनके उज्वल भविष्य के बारे में अपना मार्गदशन दिया तथा चयनित छात्रों की दो गाड़ियां चम्बा से राजस्थान जाने के लिए हरी झंडी दिखा कर प्लेसमेंट बैच को रवाना किया। जिला पंचायत सदस्य के द्वारा छात्रों को मास्क भी वितरित किए गए। कार्यकर्म के अंत में रविंद्र सिंह चौहान ने आतंगुतको का धन्यवाद प्रकट किया।