Ad Image

अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क गैस रिफिलिंग की सुविधा शुरू

अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क गैस रिफिलिंग की सुविधा शुरू
Please click to share News

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किया योजना का शुभारंभ

जनपद चमोली में 6005 अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलेगा योजना का लाभ

चमोली 12 फरवरी। उत्तराखंड राज्य में अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क गैस रिफिलिंग की सुविधा शुरू हो गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारक को साल में तीन बार निःशुल्क गैस रिफिल की सुविधा प्रदान की जाएगी। गैस रिफिल करने के बाद पूरी धनराशि सब्सिडी के रूप में डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। रविवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पौडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य में अन्त्योदय लाभार्थियों के लिए निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत पौडी में आयोजित समारोह का लाइव प्रसारण यहां भी हुआ। जिला सभागार चमोली में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी शामिल हुए। जिले में 6005 अन्त्योदय कार्डधारक है, जिनकों मुख्यमंत्री निःशुल्क गैस रिफिलिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 20 लाभार्थियों को अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल का वितरण किया गया।

जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, पूर्व जिप सदस्य मनोज भण्डारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कण्डारी एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थी मौजूद थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories