डांगचौरा कीर्ति नगर रेंज में “स्पेशल ट्रेनिंग ऑन फॉरेस्ट फायर प्रीवेंशन एंड ऑपरेशन फॉर 15 बटालियन एन0डी0आर0एफ0” का शुभारंभ

टिहरी गढ़वाल 14 फरवरी। सोमवार को वन परिसर डांगचौरा कीर्तिनगर रेंज में 13 फरवरी से 18 फरवरी 2023 तक होने वाली “स्पेशल ट्रेनिंग ऑन फॉरेस्ट फायर प्रीवेंशन एंड ऑपरेशन फॉर 15 बटालियन एन0डी0आर0एफ0” का शुभारंभ श्री वी0के0 सिंह प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग/ टिहरी वन प्रभाग द्वारा किया गया।
बैठक में प्रतिभाग करने वाले 15 बटालियन एन०डी०आर०एफ० के 30 सदस्यों कैसफोस के श्री अंकित गुप्ता व श्री भरत सिंह, सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी श्री किशोर कुमार नौटियाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी देवप्रयाग श्री आशीष डिमरी, वन क्षेत्राधिकारी टिहरी, श्री बुद्धि प्रकाश वन क्षेत्राधिकारी कीर्ति नगर तथा अन्य 25 क्षेत्रीय कर्मचारियों की प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा पर्यावरण को अग्नि से होने वाले नुकसान तथा अग्नि से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
वन क्षेत्राधिकारी कीर्ति नगर रेंज द्वारा रेंज की जानकारी व अग्नि से सुरक्षा हेतु रेंज में स्थापित 17 क्रू स्टेशनों व अतिसंवेदनशील, संवेदनशील वन क्षेत्रों की जानकारी से अवगत कराया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी देवप्रयाग श्री किशोर कुमार नौटियाल द्वारा वनाग्नि से सुरक्षा हेतु प्रचार-प्रसार के अन्तर्गत ग्रामीणों में जागरूकता व जन सहभागिता के संदर्भ में अवगत कराया गया।
आशीष डिमरी वन क्षेत्राधिकारी, टिहरी द्वारा अग्नि से सुरक्षा हेतु उपकरणों की जानकारी दी गयी व अग्नि से सुरक्षा हेतु होने वाले उपायों से अवगत कराया गया।
वहीं 15 वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट श्री प्रवीन कुमार ओझा द्वारा अपनी बटालियन का परिचय देते हुए वनों को अग्नि से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर बटालियन को अवगत कराया गया। दोपहर बाद आरक्षित वन क्षेत्र चौरास व बडियारगढ़ की सीमा पर बटालियन को मॉक ड्रिल, नियंत्रित दाहन कार्य रोड साईड / पैदल बटियाओं में नियंत्रित दाहन का प्रशिक्षण करवाया गया।