खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा-सुनीता देवी प्रमुख
फाइनल में न्यू दरबार स्पोर्ट्स ने ट्रॉफी पर किया कब्जा
नई टिहरी। जिला क्रीड़ा विभाग नरेंद्रनगर की पहल पर स्पेशल कम्पोनेंट प्लान योजना के तहत अनुसूचित जाति बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल न्यू दरबार स्पोर्ट्स की टीम ने अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल मैच का मुख्य अतिथि जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने समापन करते हुए विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल भेंट कर सम्मानित किया। कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। इसके माध्यम में अच्छा करियर बना सकते हैं। पहले सेमीफाइनल में मैच सम्राट स्पोर्ट्स और अंबेडकर हॉस्टल के बीच खेला गया, लेकिन मैच ड्रॉ रहा। बेहतर अंक के साथ ही सम्राट की टीम फाइनल में पहुंची। वहीं दूसरे सेमीफाइनल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढुंगीधार और न्यू दरबार स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें न्यू दरबार की टीम 4-0 से विजयी रही। फाइनल मुकाबले में न्यू दरबार स्पोट्र्स की टीम ने सम्राट स्पोट्र्स को नजदीकी मुकाबले में 1-0 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।
इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी ऋतु जैन, फुटबॉल संघ के जिला सचिव देवेंद्र राणा, उपाध्यक्ष अबरार अहमद, गीता पंवार उपस्थित थे।