कार्यशाला में प्रतिभागियों ने सीखे आधुनिक उपकरणों की कार्यविधि व तकनीकी
ऋषिकेश 22 फरवरी। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, (यूसर्क) देहरादून, पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग तथा एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हैंड्सऑन प्रशिक्षण कार्यशाला “Analytical instrumentation techniques and their application in disease diagnosis” के तीन दिन तक प्रतिभागियों ने विवि परिसर, ऋषिकेश में सीखे आधुनिक उपकरणों की कार्यविधि व तकनीकी। कार्यशाला के समन्वयक प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि
पहले दिन सर्वप्रथम छात्रों ने श्रीमती शालिनी कोटियाल के नेतृत्व में मिट्टी, पानी, हवा, हॉस्पिटल से नमूने एकत्रित कर उनको सूक्ष्मजीव (Microbiology) प्रयोगशाला में प्रोसेसिंग कर बैक्टरिया आइसोलेट कर जाना कि हमारे वातावरण में बीमारी फैलाने वाले सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं । अगर थोड़ा बचाव न किया जाए तो हम जल्दी बीमार हो सकते हैं।
दूसरे दिन तकनीकी सत्र में सफिया हसन व देवेंद्र भट्ट के नेतृत्व में रुधिर विज्ञान प्रयोगशाला में छात्रों ने शरीर मे होने वाले विकारों को रक्त परीक्षण की विधियों द्वारा पहचान करना सीखा, जैसे हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स कॉउंट, टी.एल.सी., डी एल सी, ब्लड ग्रुप आदि के जांच की विधि सीखी।
तीसरे दिन तकनीकी सत्र में जैवरसायन प्रयोगशाला में अर्जुन पालीवाल के नेतृत्व में रक्त में शर्करा, कीटोन बॉडी, प्रोटीन, कोलेस्ट्रॉल यूरिक एसिड आदि की मात्रा की जांच ने की विधि को सिखा।
तीन दिन तक प्रतिभागियों ने अनेको तकनीकी सीखी ।
कार्यशाला के चौथे, पांचवें व छठे दिन प्रतिभागियों को एम्स ऋषिकेश के बायोकेमिस्ट्री विभाग में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के पवन कुमार, श्रवण कुमार, चंद्रशेखर राजभर, प्रियांशु सेमवाल, कमल कुमार ने कार्यशाला में सहयोग दिया।