Ad Image

घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मांगी मन्नत

घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मांगी मन्नत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 मार्च 2023। नरेन्द्र नगर प्रखंड में घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चैत्र संक्रांति फूलदेई पर्व पर पूजा अर्चना की और देवता के पश्वा से आशीर्वाद लिया।

उत्तराखंड में मनाये जाने वाले लोकपर्व फूल देई पर‌‌‌ घंटाकर्ण धाम मंदिर में पहुंच कर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और लोकपर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी। चैत्र मास संक्रांति पर्व पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा, पुरुषों, महिलाओं, बच्चों ने पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाग लिया। विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। ढोल दमाऊ की थाप पर देवता अवतरित हुए। घंटाकर्ण देवता के पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।

बताते चलें कि हर माह संक्रांति पर्व पर घंटाकर्ण धाम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हवनयज्ञ भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस संक्रांति पर्व पर भंडारे का आयोजन अरविन्द सजवाण,प्रविंदर नौटियाल, भवानी दत‌‌‌ विजल्वाण के द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर कुलबीर सिंह सजवाण, दीपक विजल्वाण, अशोक विजल्वाण, मान सिंह चौहान,रमेश विजल्वाण,मदन मोहन विजल्वाण, डा. जगमोहन सिंह सजवाण,डा.सीमा विजल्वाण, श्रीमती शकुंतला सजवाण, कु.मलिका सजवाण,मयंक सजवाण, हरीशचंद्र विजल्वाण, विनोद विजल्वाण,सोबत सिंह भंडारी, मनजीत सिंह नेगी, दिनेश प्रसाद उनियाल,लुद्र सिंह राणा, सत्यार्थ,जीत सिंह रावत, राहुल सिंह, दर्शन लाल, सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डा जगमोहन सिंह सजवाण व पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण ने बताया कि आगामी दशहरा पर्व पर घंटाकर्ण धाम मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज को निमंत्रण पत्र भेजा गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories