टिहरी में धूमधाम से मनाया गया हिन्दू नववर्ष उत्सव
टिहरी गढ़वाल 21 मार्च 2023। जिला मुख्यालय टिहरी में मौसम की बेरुखी के बावजूद हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बौराड़ी नगर पालिका सभागार में नव वर्ष पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं सहित प्रसिद्ध ढोल वादक उत्तम दास ने प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।
मंगलवार 21 मार्च को सुबह 7 बजे भूमि पूजन के बाद 11 कुंडीय यज्ञ कर आमजन की खुशहाली की कामना करते हुए 8 बजे योग और प्राणायाम कार्यक्रम किए गए।जबकि अपराह्न चार बजे से नगर पालिका सभागार में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। जिसमें विद्या मंदिर, शिशु मंदिर, दून किंडरगार्टन, न्यू इंटरनेशनल स्कूल, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, बीवीएस, आल सेंट्स कान्वेंट सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । वहीं ढोल वादक उत्तम दास की प्रस्तुति ने कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल फूल पताकों से लेकर दीपों से जगमग हो उठा।
बताते चलें कि हिन्दू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए शहर के बुद्धिजीवियों वरिष्ठ नागरिकों एवं समाज सेवियो, नागरिक मंच, राज विद्या केन्द्र, भारत स्वाभिमान पतंजलि, योग समिति, व्यापार मंडल आरएसएस, बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच, रामलीला समिति आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की।
इस मौके पर कमल सिंह महर, जगजीत सिंह नेगी, कुलदीप पंवार, देवेन्द्र नौडियाल, चंडीप्रसाद डबराल, सुन्दर लाल उनियाल, भगवान चन्द्र रमोला, राकेश बडोनी सतीश थपलियाल, चरण सिंह, संजीव भट्ट, डा. विकास फोंदणी, संगीता नेगी, अनुराग पन्त अरविंद नेगी, वेणी माधव, निर्मल जी, युवराज, स्वराज, साहिल विनीत आदि मौजूद रहे।