संबद्धता विस्तार समिति ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल 22 मार्च 2023। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल द्वारा गठित संबद्धता विस्तार समिति ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया । समिति के संयोजक प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चकराता, प्रोफेसर के.एल.तलवाड़ एवं भूगोल विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर गौरी सेवक, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कमांद थे।
आठ सदस्यीय समिति में राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर से हिंदी विशेषज्ञ प्रोफेसर अरविंद अवस्थी, इतिहास विशेषज्ञ डॉ आसाराम बिजलवान, अंग्रेजी विशेषज्ञ डॉ सीमा पुंडीर समिल्लित हुए। इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ से समाजशास्त्र विशेषज्ञ विक्रम सिंह व लंबगांव से राजनीति विज्ञान के डाॅ एस.के.पांडे. भी उपस्थित रहे। भवन निर्माण की गुणवत्ता निरीक्षण हेतु पी. डब्ल्यू.डी. विभाग से श्री नवीन शर्मा (ए.ई.) शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान समिति के सभी सदस्यों ने महाविद्यालय के कक्षा-कक्षों, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब,एडुसैट भवन,भूगोल प्रयोगशाला एवं अन्य सभी संसाधनों का पूर्ण अवलोकन किया। उपलब्ध संसाधनों के आधार पर समिति ने संबद्धता विस्तार हेतु अपनी सहमति जताई । निरीक्षण समिति ने महाविद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए ग्ए कार्यों, यथा सौर उर्जा संरक्षण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वर्मी कंपोस्ट पिट, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट इत्यादि हेतु हर्ष जाहिर किया। महाविद्यालय स्तर पर संपूर्ण समिति का नेतृत्व प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर समिति के संयोजक डॉ ब्रीश कुमार, सदस्य श्री संदीप कुमार डॉक्टर दिनेश चंद्रा एवं डॉ मधु बाला जुवांठा, श्री परमानंद चौहान, श्री चतर सिंह व समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।