उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासनहेल्थ & फिटनेस

राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना विषय पर कार्यशाला आयोजित

Please click to share News

खबर को सुनें

पौडी 23 मार्च 2023। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , थलीसैण और आई 0 टी 0 आई 0 “ थलीसैंण के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना ‘ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 नवरतन सिंह के द्वारा की गई ।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता व विशेषज्ञ के रूप में श्री दीप सिंह दानू , आई 0 टी 0 आई 0 इंस्ट्रक्टर मौजूद रहे । उन्होनें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के महात्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा बताया कि इस योजना की एक यूनिट आई ० टी ० आई ० थलीसैंण में उपलब्ध है । जिसमें पंजीकरण कर छात्र – छात्रायें कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त कर सकते है । उन्होने बताया की महाविद्यालय में अध्ययनरत् समरत छात्र – छात्राओं को कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय की वेबसाइट https://www.apparenticeshipindia.gov.in पर जाकर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है ।

इस कार्यशाला में समस्त प्राध्यापक , कैरियर काउंसिलिंग सेल के प्रभारी डॉ ० दुदुन मेहता तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे । इस कार्यशाला का संचालन डॉ ० विवेक रावत के द्वारा किया गया ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!