एसडीआरएफ टीम ने छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन और डीप डाइविंग के संबंध में दी महत्वपूर्ण जानकारी
टिहरी गढ़वाल 9 मई 2023। एसडीआरएफ टीम द्वारा आज पीजी कॉलेज नई टिहरी में छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन और डीप डाइविंग के संबंध में जानकारी दी गई।
एसडीआरएफ कोटी कॉलोनी टीम ने आपदा प्रबंधन, राहत, बचाव के तरीके, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, एफबीएओ, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर बनाना विक्टिम को लिफ्टिंग मूविंग के तरीके रेस्क्यू उपकरणों की उचित जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया। तथा रिवर क्रॉसिंग जिपलाइन का डेमोंसट्रेशन कराया गया। जिसमें स्कूल स्टाफ सहित छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। छात्रों को दैनिक जीवन में आने वाले प्राथमिक उपचार का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ द्वारा एसडीआरएफ की जन जागरूकता कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया तथा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों को करने के लिए कहा गया।
टीम में हेड कांस्टेबल शैलेंद्र चमोली, मातवर सिंह, कविंद्र चौहान ,प्रदीप नेगी , सुमित नेगी व प्रदीप सिंह रावत शामिल रहे।