उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

स्वच्छता सप्ताह के तहत चलाया सफाई अभियान

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 13 जून 2023। प्रमुख सचिव, शहरी विकास अनुभाग-3, उत्तराखण्ड शासन निदेशक, शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 12 जून से दिनांक 18 जून, 2023 तक नगर क्षेत्र व नजदीकी क्षेत्रों में श्रमदान कार्यक्रम / Cleanness Drive गंदगी मुक्त करने हेतु आयोजित “स्वच्छता सप्ताह में आज दिनांक 13.06.2023 को नगर पंचायत, गजा के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्री दिनेश उनियाल जी सामाजिक कार्यकर्ता श्री शैलेन्द्र चौहान जी के साथ नगर क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक घर से सोर्स पर कूदा पृथक्कीकरण व डोर-टू-डोर, प्रत्येक शाप-टू-शाप कूडा प्राप्त किये जाने हेतु विचार विर्मश किया गया।

दोनो महानुभवों के द्वारा कहा गया कि नगर क्षेत्र गजा के अन्तर्गत लगभग सभी घरों व दुकानों के द्वारा कूड़े को गीले व सूखे के रूप में अलग-अलग रखकर कूड़ा गाडी में अलग-अलग डाला जाता है। कुछ लोगों के द्वारा कुडे को मिक्स कर दिया जाता है। उन्हें जन-जागरूक किये जाने की आवश्यकता है। तत्पश्चात अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय के कार्मिक, ब्रांड एम्बेसडर श्री दिनेश उनियाल जी आदि के द्वारा नगर के चारों वार्डो में प्राप्त बजे से 11 बजे तक प्रत्येक घर व शाप में जाकर सभी से कूड़े को गीला व सूखा अलग-अलग रखकर देने का अनुरोध किया गया, साथ ही प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को भी कहा गया। अपरान्ह के पश्चात गजा नकोट मोटर मार्ग के दोनों तरफ साफ सफाई प्लस्टिक आदि को एकत्रित किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!